मच्छरों से छुटकारा पाने और मच्छरों को भगाने का आसान नुस्खा.

बरसात के मौसम में मच्छरों का होना आम बात है। अधिकतर मच्छर आसपास भरे गड्ढे में पानी होने के कारण पनपते हैं और मौसम में नमी हो तो यह मच्छर कई तरह की बीमारियां पैदा करते हैं और ज्यादा संख्या में हमारे घरों में घुस जाते हैं और हमें काटने लगते हैं जिससे हम बीमार हो जाते हैं मच्छरों के आतंक को खत्म करने के लिए कई तरह का रिसर्च हुए हैं लेकिन अभी तक इनसे निजात पाने के लिए कोई फॉर्मूला बराबर काम नहीं करता है ऐसे में घरेलू उपाय है इसके लिए बहुत कारगर बताए गए हैं जो कि आपको मच्छरों से भागने के साथ-साथ कई प्रकार के कीड़े मकोड़े को भी घर में आने से रोकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं होती है और आसानी से आप इसे घर पर बना सकते हैं तथा मच्छरों से निजात पा सकते हैं तो आइए हम इसके बारे में चर्चा करते हैं।

मच्छर भगाने की बाजार दवाई और उनका उपयोग।

वैसे तो मच्छर भगाने के लिए बाजार के अंदर कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध है जिम आप ऑल आउट गुड नाइट मार्टिन आदि का उपयोग करते हैं हालांकि मच्छरों को भगाने के हिसाब से ठीक होती है लेकिन यह मशीन जब तक चलती है तब तक ही मच्छर कमरे से बाहर रहते हैं जब भी मशीन का लिक्विड खत्म होता है मच्छर वापिस कमरे के अंदर घुस जाते हैं और फिर हमें काटने लगते हैं और इनका खर्चा भी बहुत ज्यादा हो जाता है एक मशीन का खर्चा सौ से ₹200 तक वाहन करना पड़ता है जोकि बिना किसी कारण के ही हमें व्यर्थ में ही देना होता है इसकी जगह अगर हम घरेलू नुक्से को अपनाएं तो यह कम पैसे में हमें अधिक सुरक्षा प्रदान करता है मच्छरों के साथ-साथ घर में वातावरण भी साफ रखता है तो आइए हम उसके बनाने की विधि के बारे में बात करते हैं किस तरह से आप घर में मच्छर भगाने की दवा को बना सकते हैं

य़ह भा पढे: डेंगू मच्छर कब काटता है।

मच्छर भगाने की दवा विधि

आमतौर पर आपने कपूर का नाम जरुर सुना होगा कपूर पर काफी रिसर्च हुआ है और इसमें पाया गया है कि यह बरसाती पानी में पैदा हुए केले मकोड़े को भागने में यह कारगर होती है अगर खाली कपूर को ही अगर आप अपने कमरे में रख लेते हैं तो यह है कई तरह के कीड़े मकोड़े को घर में आने से रुकती है हालांकि इसके इसको दवाई के रूप में कैसे उपयोग करते हैं इसके हम आगे चर्चा करेंगे पहले हम इसके गुण के बारे में बात कर रहे हैं इसके बाद हम बात करते हैं फिनायल फिनायल का आमतौर पर कई जगह इस्तेमाल किया जाता है और इसके गन के बारे में भी लोग अच्छे से समझते हैं फिनायल का उपयोग भी घर में आने वाले कीड़े मकोड़े और मच्छरों से बचाव के लिए किया जाता है कहीं सार्वजनिक जगह पर फिनायल का उपयोग कारगर साबित होता है इसके बाद हम बात करते हैं इसके बाद हम बात करते हैं नीम की पत्ती या नीम की छाल का उपयोग आप इस दवा में कर सकते हैं इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है

इसे बनाने की सरल और साधारण विधि है इन सब को अच्छे से बारीक पीस लें पीसने के बाद इनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर किसी एक कोने में रख दे जब एक गोली खत्म हो जाती है तो दूसरी गोली का उपयोग आप कर सकते हैं जैसे ही आप यह गोली अपने कमरे के अंदर रखते हैं आपके कमरे से  20 से 25 मिनट में मच्छरों का आतंक खत्म होने लगता है और आप अपने आप को मच्छरों से सुरक्षित पाते हैं इस तरह से आप आसानी से बहुत ही कम पैसा खर्च कर कर मच्छरों से निजात पा सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस लेख में आपको बताया गया है कि आप कुछ आसान टिप्स कर कर घर पर ही मच्छरों को भगाने की दवा बना सकते हैं और मच्छरों से निजात पा सकते हैं।

फाॅलो फेसबुक